CIN: L65190MH2004GOI148838

तत्काल प्रकाशन और प्रसारण के लिए

पीआर- 1315

आईडीबीआई बैंक प्रधान कार्यालय, मुंबई में हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन

आईडीबीआई बैंक के प्रधान कार्यालय, मुंबई में बुधवार 14 सितंबर 2016 को ‘हिन्दी दिवस’ के अवसर पर राजभाषा शील्ड तथा पुरस्कार वितरण समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एमडी एवं सीईओ श्री किशोर खरात ने की. इस अवसर पर माननीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह तथा माननीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली के हिन्दी दिवस संदेशों का वाचन किया गया. अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री किशोर खरात ने सभी स्टाफ-सदस्यों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा हिन्दी भाषा और क्षेत्रीय भाषाओं के समन्वय से ग्राहक सेवा और बैंक की लाभप्रदता बढ़ाने पर ज़ोर दिया. इस अवसर पर उन्होंने भारत भर से आए राजभाषा शील्ड विजेता शाखाओं के शाखा प्रमुखों को राजभाषा शील्ड प्रदान की. साथ ही, उन्होंने हिन्दी सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं तथा प्रधान कार्यालय के राजभाषा उन्नयन पुरस्कार विजेताओं को भी प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर बैंक की हिन्दी पत्रिका ‘विकास प्रभा’ के नए अंक का विमोचन किया गया. कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक श्री जी.ए. तड़स तथा अन्य वरिष्ठ कार्यपालकगण भी उपस्थित थे.

इस अवसर स्टाफ सदस्यों के लिए श्रीमती इला अरुण, श्री के.के. रैना तथा अन्य साथी कलाकारों द्वारा टॉम डुडजिक की प्रसिद्ध कृति ‘ग्रीटिंग्स’ पर आधारित ‘नमस्ते’ नाटक का मंचन किया गया.

बैंक की हिन्दी पत्रिका ‘विकास प्रभा’ का विमोचन करते हुए एमडी एवं सीईओ श्री किशोर खरात (दाएं से द्वितीय). साथ में हैं (क्रमशः दाएं से) कार्यपालक निदेशक श्री जी.ए. तड़स, महा प्रबंधक, राजभाषा डॉ. नीति श्रीवास्तव तथा मुख्य महा प्रबंधक, प्रशासन श्री मुकेश भाटिया.



All representatives of Print, Wire and Electronic Media.

Untitled
सीआइएन / (CIN)L65190MH2004GOI148838